Dhanbad Rojgar Mela: 29 जनवरी 2025 को धनबाद के बरटांड़ स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर में रोजगार मेला लगाया जायेगा। इसमें 1020 पदों के लिए मासिक 9 हजार से लेकर 35 हजार रुपए तक के वेतन पर बहाली की जा रही हैं। झारखण्ड और दूसरे राज्य की 17 कम्पनिया योग्य उम्मीदवारों की तलाश में आ रही हैं। इस मेला का आयोजन झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की और से आयोजन किया जा रहा हैं।
इस मेला का 29 जनवरी 2025 को अवर प्रादेशिक नियोजनालय परिसर , बरटांड़ , धनबाद में सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक होगा। रिक्त पदों के डिटेल्स के बारे में नोटिस में दिया गया हैं। निचे देखे ।
Also Read- Jharkhand Bokaro Block Coordinator Vacancy 2025 & Computer Operator Post Apply Online
