Rangarh Rojgar Mela: झारखण्ड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग निजोनालय Ramgarh द्वारा भर्ती कैंप का आयोजन 31 जनवरी 2025 को आयोजन किया जा रहा हैं। राज्य के सभी युवा जिनको जरुरत हो इस भर्ती कैंप में हिस्सा ले सकते हैं। जहा पर डायरेक्ट इंटरव्यू के मध्यम से जॉब दिया जा रहा हैं।
राज्य के बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजित करने के लिए निदेशनालय , नियोजन एवं प्रशिक्षण , झारखण्ड , Ramgarh के तत्वाधान में जिला नियोजनालय -सह मोडल कैरियर सेंटर द्वारा दिनांक 30 /1 /2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक छावनी परिषद फूटबल मैदान रामगढ़ में भर्ती कैंप 2025 का आयोजन किया जा रहा हैं। रिक्त पदों का विवरण निचे दिया हुआ हैं। Notice
