Jharkhand Forest Ranger Vacancy; रेंजर बहाली नियुक्ति नियमावली तैयार 2024, Check Exam Pattern, Salary, Qualification

Jharkhand Forest Ranger Vacancy; झारखण्ड वन विभाग से बड़ी अपडेट आ रहा हैं , राज्य में वन क्षेत्र पदाधिकारी (रेंजर ) के पद पर बहाली के लिए नियुक्ति नियमावली तैयार हो गयी हैं। राज्य में रेंजर के 383 पद स्वीकृत हैं। इसके ऐवज में मात्र 62 रेंजर ही बचे हैं। रेंजरों की कमी को देखते हुए झारखण्ड सरकार के कैबिनेट ने कार्यरत रेंजरों की सेवा विस्तार पर प्रस्ताव भी पारित कराया हैं।

Jharkhand Forest Ranger Vacancy

Salary & Exam Pattern- रेंजर बहाली के लिए शारीरिक मापदंड भी तय किया गया हैं. यह पद लेवल छह स्तर का होगा। इसके लिए 9300 -34800 रूपए वेतनमान होगा। इस पद को भरने के लिए परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा तीन स्तर होगी। पीटी और मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी होगा। परीक्षा में सामान्य ज्ञान , हिंदी और अंग्रेजी विषय पर पीटी होगी।

Qualification – इस परीक्षा में 15 विषय के आवेदक हो सकते हैं परीक्षा में शामिल। 15 विषयों में कृषि , कृषि अभियांत्रिकी , पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान , वनस्पति शास्त्र , रसायन विज्ञान , सिविल इंजीनियरिंग , मैकेनिकल इंजीनियरिंग , केमिकल इंजीनियर , भूगर्भ शास्त्र , गणित , भौतिकी , सांख्यिकी , जंतु विज्ञान या पर्यावरण विज्ञान में स्नातक विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। Join Telegram Group

Leave a Comment